कैथल, 14 जून (हप्र)
इनेलो की महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी स्वयं ही भ्रष्टचार में संलिप्त है तो वह जनता का क्या भला करेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता काफी मेहनत से प्रचार में जुटे हैं और कैथल शहर की सरकार इनेलो की होगी। सुनैना चौटाला कैथल में इनेलो की चेयरपर्सन उम्मीदवार उमा रानी के लिए हूडा सेक्टर में वोट मांगी रही थी। पत्रकारों से बातचीत में सुनैना चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर इनेलो 60 वर्ष से कम की महिलाओं को 1500 रुपए सहायता राशि देंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो के कार्यकर्ता शहर में फैली गंदगी, नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और उमा रानी के लिए वोट मांगेंगे।्
सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार और महंगाई को बढ़ावा मिला है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। इससे पूर्व वे इनेलो शहरी अध्यक्ष सतीश गर्ग के निवास पर महिलाओं से मिली और इनेलो की नीतियां बताते हुए इनेलो की चेयरपर्सन उम्मीदवार उमा रानी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। इस मौके पर इनेलो जिलाध्यक्ष राजाराम माजरा, कैथल हल्का अध्यक्ष अनिल तंवर मौजूद थे।