यमुनानगर, 26 दिसंबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि किसान अपनी एकता बनाए रखें ताकि सरकार द्वारा हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके। चढ़ूनी ने कहा कि पंजाब में हम गिनती की सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और इसमें सभी वर्गों को टिकट देंगे। युवाओं, किसानों और महिलाओं की इसमें भागीदारी होगी। चढ़ूनी का गांव कड़कोली पहुंचने पर स्वागत किया गया।
चढ़ूनी ने कहा कि यह लड़ाई पूंजीपतियों से लड़ने के लिए लड़ी जा रही है। बेशक हमने यह तीन काले कानून रद्द करा दिए हैं, लेकिन हमारी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने कहा कि किसानो की एकता के बल की वजह से इस तानाशाही सरकार को झुकना और रोटी को तिजोरी में बंद करने वाले काले कानून रद्द करने पड़े । चढूनी ने कहां की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है हमारे हकों की लड़ाई अभी बाकी है ऐसे ही एकजुटता बनाए रखें और ऐसे ही हाको के लिए अपनी लड़ाई जारी रखें।