नूंह/मेवात, 21 नवंबर (निस)
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है लेकिन तावडू, नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका क्षेत्रों में रात के समय बेघरों की सुरक्षा के लिए अभी तक रैन बसेरों की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। अब भी कई लोग रात को गांधी पार्क में ठंड में सोते नजर आ जाते हैं, जबकि कई अन्य जगहों पर भी कड़कड़ाती ठंड में आराम करते नजर आ जाएंगे। समाजसेवी सुमित अदलखा, राजू कटारिया, सुरेन्द्र जैन, हरीश सिंगला, नीरज सिंगला, गग्गी, लोकेश डेडवाल ने बताया कि जिला प्रशासन से मांग की है कि बस अड्डा क्षेत्रों में जल्द से जल्द रैन बसेरे तैयार किये जायें। फिरोजपुर झिरका नगर पालिका के कार्यवाहक सचिव सुनील रंगा ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में हैं। जल्द ही इनकी व्यवस्था करा दी जायेगी।