गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र)
एक डाॅक्टर ने चोरी चुपके गाड़ी में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाकर निजता भंग तथा पीछा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने डाॅक्टर के पति व कार क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-57 में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा है, जो अदालत में विचाराधीन है। शिकायत के अनुसार 26 सितंबर को वह सेक्टर 69 में एक मरीज को देखने के लिए अपनी कार से उसके निवास पर गई थी। इस दौरान उसने स्टेरिंग के पास खाली जगह में मोबाइल रखने का प्रयास किया। इस दौरान उसने रैक को हाथ से टटोला। उसके अंदर एक बाॅक्सनुमा डिवाइस रखी मिली, इस पर पोर्टेबल जीपीएस लिखा था। उसके अनुसार बाद में उसने इसे खोलकर देखा तो इस डिवाइस के अंदर एक मोबाइल चिप लगी मिली। डाॅक्टर ने अंदेशा जताया कि उसके पति ने यह डिवाइस कार क्लीनर के माध्यम से गाड़ी में रखवाई होगी क्योंकि गाड़ी की चाबी क्लीनर के पास भी है।