गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र)
सांसद के गोद लिए गांव ऊंचा माजरा में गलियों में भरे सीवर के पानी से परेशान महिलाओं ने पंचातयी राज विभाग के एक्सईएन को पकड़कर सीवर के पानी में घसीट दिया। महिलाओं के गुस्से का शिकार बने एक्सईएन न तो इनके सवालों के जवाब दे पाए और न ही अपने बचाव में कुछ बोल पाए। बाद में हालातों को देखते हुए एक्सईएन ने कहा कि जिन अधिकारियों ने सीवर गलत तरीके से डाले हैं उसकी लागत की रिकवरी उनसे ही की जाएगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री तथा स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत ने खंड के गांव ऊंचा माजरा को गोद ले रखा है। कुछ समय पहले गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवर डालने का काम किया गया। सीवर की लाइन का लेवल सही नहीं होने के कारण यह व्यवस्था ग्रामीणों के लिए सुविधा के स्थान पर आफत बनकर खड़ी हो गई। सीवर लाइन डलने के बाद से गांव की अधिकांश गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि गंदे पानी के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। मंगलवार को जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि पंचायत विभाग के अधिकारी गांव का निरीक्षण करने के लिए आए हैं तो महिलाएं व पुरुष एकत्रित हो गए। गांव की महिलाओं ने एक्सईएन सुधीर का हाथ पकड़ लिया और उन्हें सीवर के पानी में खींच लिया। गुस्साई महिलाओं ने एक्सईएन से कहा कि वे कुछ देर के लिए सीवर के पानी में ही खड़े रहे। मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने स्थिति को संभाला तथा महिलाओं को ऐसा करने से रोकते हुए एक्सईएन के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना लिया।
जिम्मेवार कर्मचारियों से होगी रिकवरी
एक्सईएन सुधीर कुमार व जेई अनिल कुमार ने कहा कि मौका मुआयना कर लिया है। 15 दिनों में वो इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को देंगे। उनके अनुसार ऐसे कर्मचारियों से रिकवरी की जाएगी जिनकी वजह से सीवर का लेबल गलत हुआ है। इन्होंने माना कि ग्रामीणों को सीवर लाइन के गलत लेबल के कारण काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
शिकायत की अनदेखी
लोगों ने आरोप लगाया कि गलियों में सीवर का पानी भरे रहने की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों, सांसद राव इंद्रजीत व विधायक सत्यप्रकाश जरावता के साथ एसडीएम से भी की गई। लेकिन किसी ने शिकायतों को न तो गंभीरता से लिया और न ही उनकी समस्या का समाधान करवाया।