गुरुग्राम, 17 सितंबर (हप्र)
सोहना शहर में बंदरों के आतंक से परेशान महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। ये महिलाएं कहीं भी सुनवाई नहीं होने के बाद यहां पहुंची थी। महिलाओं ने एसडीएम चिनार चहल से मामले में हस्तक्षेप की मांग की तथा एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। बृहस्पतिवार को सोहना के वार्ड-19 व मंगलनगर काॅलोनी में रहने वाली दर्जनों महिलाएं एसडीएम चिनार चहल के कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बताया कि काफी समय बंदरों के आतंक से त्रस्त हैं लेकिन कोई इस ओर ध्यान देने को ही तैयार नहीं है। इसकी शिकायत अनेक दफा नगर परिषद कार्यालय में की जा चुकी है लेकिन हर बार परिणाम शून्य ही निकलता है। बंदरों का आतंक रिहायशी क्षेत्रों के साथ खेतों में बढ़ गया है। बंदर न सिर्फ खाने का सामान उठाकर भाग जाते हैं बल्कि घर के दूसरे जरूरी सामानों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन्हें भगाने के प्रयास किए जाते हैं तो ये उलटा झुंड में काटने को दौड़ते हैं। महिलाओं ने बताया कि बंदर आए दिन कभी बच्चों तो कभी महिलाओं को निशाना बना लेते हैं। अनेक लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं।
इस दौरान इन्होंने एसडीएम के नाम एक ज्ञापन भी दिया। महिलाओं ने एसडीएम ने मांग की कि बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों सामान्य जीवन जी सकें।