नारनौंद, 24 जनवरी (निस)
बांसगांव की अनाज मंडी से सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान ने हजारों ट्रैक्टर काे हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किए। इस अवसर पर महिलाओं ने सभी ट्रैक्टरों को हल्दी का तिलक लगाकर और वे सभी रस्में अदा की जो की शुभ कार्य के लिए की जाती है।
26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेने के लिए सतरोल खाप की तरफ से हजारों ट्रैक्टर खाने-पीने का सामान लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सभी ट्रैक्टरों पर तिरंगा व किसानों का झंडा लगा हुआ था। सुबह से ही प्रत्येक गांव से ट्रैक्टर इकट्ठे होकर बास की अनाज मंडी में खड़े हो गए थे। पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। लोगों में ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के लिए खासा उत्साह देखने को मिला। ट्रैक्टर गांव से निकल रहे थे तो गांव के बाहर महिलाएं खड़ी होकर देशभक्ति के गीत गाकर सभी ट्रैक्टरों पर हल्दी व चावल से तिलक करके यह कामना कर रही थी कि किसान अपने हकों की लड़ाई जीत कर ही वापस आए। ट्रैक्टरों में महिलाएं भी सवार होकर दिल्ली के लिए कूच कर गई। जगह जगह पर लोगों ने किसानों के लिए खाने-पीने के लिए लंगर लगाए हुए थे। जब किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे तो रास्ते में बच्चे उनको सेल्यूट करके उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे। इस अवसर पर रामनिवास लोहान, रामकुमार शर्मा, फूल कुमार पेटवाड मौजूद थे।
मिस्त्री फ्री में रिपेयर करेंगे ट्रैक्टर
गांव मोठ के राजेंद्र मिस्त्री ने अपनी दुकान का सामान एक ट्रैक्टर में रखकर यह घोषणा कर दी कि रास्ते में कोई भी ट्रैक्टर खराब हो जाए तो वह मोबाइल फोन पर उसको सूचना दें तो फ्री में ही उसके ट्रैक्टर की रिपेयर कर दी जाएगी।
भिवानी होली तक का राशन लेकर चले किसान
भिवानी, 24 जनवरी (हप्र)
अलग-अलग गांवों से हज़ारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के जत्थे सहित दिल्ली रवाना हो गये। किसान 2 महीने का राशन व अन्य खाद्य सामग्री लेकर गये हैं। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होंगे तब तक घर वापसी नहीं होगी। मित्ताथल गांव से जाटू खाप-84 के बैनर तले किसान 150 ट्रैक्टर लेकर गये। किसान रोहतास व भीम सिंह ने बताया कि ये लोग अपने ट्रैक्टरों में होली तक का खाने-पीने का सामान लेकर जा रहे हैं और आगे रहना पड़ा तो भी दिल्ली में डेरा जमाए रहेंगे। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के तत्वावधान में रिवासा ढाणी में किसानों का धरना जारी रहा।
प्रत्येक ट्रैक्टर पर तिरंगा, भाकियू का झंडा
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद की अध्यक्षता में हजारों ट्रैक्टर ट्राॅलियों ने दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए कूच किया। कूच के लिए मुंढाल प्वाइंट और लोहानी खरक प्वाइंट बनाया गया। यहां से सुबह से ही किसान, युवा, पूर्व सैनिक, महिलाएं व बच्चे पूरी तैयारी के साथ पहुंचने शुरू हो गए। शांति और अहिंसा व्यवस्था रखने के लिए प्रत्येक गांव की भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की वॉलिंटियर्स की टीम तैयार की गई। ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा और भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगा हुआ है। दिल्ली की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर जाम लगा था।
उधर, कितलाना टोल पर धरने पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए सरकार को आगाह किया कि सीधे से उनकी सभी मांगें मान ली जाएं अन्यथा संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि परेड में एक ओर शान से ट्रैक्टर पर तिरंगा लहराएगा तो दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के झंडा होगा। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की प्रिया ग्रेवाल, केडी द्विवेदी, पायल सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाताओं की अनदेखी सरकार को भारी पड़ेगी।