कैथल, 25 अप्रैल (हप्र)
किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर ‘खेती बचाओ देश बचाओ’ संघर्ष समिति का रिलायंस पेट्रोल पंप
जींद रोड पर दिया जा रहा धरना 124वें दिन भी जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता किसान नेत्री राजबाला तितरम ने की।
किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान महेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कृषि सम्बन्धी तीनों काले कानून वापस नहीं होते व एमएसपी की गारंटी नहीं दी जाती। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन किसानों की आगजनी से गेहूं की फसल जली है, उनको तुरन्त मुवावजा दिया जाए व गेहूं खरीद भुगतान 72 घंटे के अन्दर सुनिश्चित किया जाए, बढ़ती हुई मंहगाई पर रोक लगाई जाए। उन्होंने अपील की कि रिलायंस के पंपों से डीजल, पेट्रोल न डलवाएं और अडानी के उत्पादों का भी बहिष्कार करें।
उन्होंने किसानों से अपील की कि जिनका फसल का काम हो गया है, वे किसान तुरन्त दिल्ली बार्डर
पर पहुंचें।
आज धरने को रिटायर्ड कर्मियों के राज्य उप प्रधान अशोक शर्मा, किसान नेता अजमेर सिंह, बलजीत सिंह चंदाना, केहर सिंह तितरम ने भी संबोधित किया। आज के धरने में गांव तितरम, प्योदा, चंदाना, जाखोली, हरसौला, कैलरम, किठाना, खेड़ी शेरू, सौगल, खुराना व सेगा के महिला व पुरुष किसान शामिल रहे।
‘किसानों को जबरन उठाने का प्रयास न करे सरकार’
जगाधरी (निस) : रविवार को जगाधरी में अधिवक्ता सतीश सांगवान के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए दादरी से आजाद विधायक एवं सांगवान खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवीर सांगवान ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। सरकार बलपूवर्क इन किसानों को धरनास्थल उठाने का प्रयास कतई न करें। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाने के बजाय इन कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मसले का समाधान सिर्फ बातचीत से ही निकल सकता है। विधायक ने कहा कि सरकार तीन कृषि कानूनों को रद्द कराकर ही घरों को जाएंगे। इस मौके पर एडवोकेट सतीश सांगवान, कपिल कुमार आदि भी मौजूद रहे।