लोहारू, 30 नवंबर (निस)
करीबन 18 वर्षों से किराए के भवन में चल रहे महिला महाविद्यालय काे अब खुद का नया भवन मिल जाएगा। विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय के खेल ग्राउंड में ही महिला महाविद्यालय का नया भवन बनेगा। इसके लिए वे 7 दिसंबर को भूमि पूजन करके महाविद्यालय की नींव रखेंगे। मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को बताया कि महिला महाविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास ढिगावा रैली में सीएम द्वारा कर दिया गया था, लेकिन इसकी जगह को लेकर काफी दिनों से लोगों की आपत्तियां आ रही थीं। अब इस कॉलेज का निर्माण चौ. बंसीलाल राजकीय कॉलेज के खेल ग्राउंड में 7 दिसंबर को भूमि पूजन के साथ शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर राजीव श्योराण, भंवरसिंह शेखावत, चुन्नीलाल स्वामी, सोनू शर्मा, कृष्ण पड़गड़, वासुदेव मतानी आदि अनेक लोग मंत्री के साथ मौजूद थे। वहीं मंत्री जयप्रकाश दलाल 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे गांव गिगनाऊ में इंडो इजरायल तकनीक पर आधारित बागवानी के उत्कृष्ट केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान भारत में इजरायल के राजदूत डॉक्टर रॉन मलका भी ऑनलाइन मौजूद रहेंगे।