पानीपत, 5 नवंबर (वाप्र)
एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में विश्व सुनामी जागरुकता दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने की। उन्होंने बच्चों को सुनामी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2015 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 नवंबर को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस के रूप में घोषित किया तथा देशों, अंतर्राष्ट्रीय निकायों और नागरिक समाज से सुनामी जागरूकता बढ़ाने और जोखिम न्यूनीकरण के लिए नवीन दृष्टिकोण साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि सुनामी समुद्र के नीचे भूकंप या ज्वालामुखी विस्फोट के कारण उत्पन्न होने वाली विशाल लहरें हैं। समुद्र की गहराई में सुनामी का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। इस अवसर पर विद्यालय के कई छात्रों ने पर्यावरण विषय पर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान प्रमोद बंसल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करवाकर बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होती है। विद्यालय के प्रबंधक फकीरचंद ने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति उनके कर्तव्यों को समझाया।