शाहाबाद मारकंडा, 16 सितंबर (निस)
ट्यूशन पढ़ने आये नौंवी के छात्र के साथ गलत हरकतें करने के आरोप में पुलिस ने अध्यापिका के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्चा परेशान रहने लगा। पूछने पर बच्चे ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने अध्यापिका के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा नौंवी कक्षा का विद्यार्थी है और एक अध्यापिका के पास वर्ष-2023 में प्राइवेट ट्यूशन पढ़ता था। पिता ने बताया कि ट्यूशन पढ़ने के बाद उसका बेटा परेशान रहने लगा। परिजनों ने बच्चे से बात की तो उसने बताया कि उसकी ट्यूशन वाली मैडम उसके साथ गलत हरकतें करती हैं और ट्यूशन से सभी बच्चों की छुट्टी के बाद उसे वहीं पर रोककर उसके साथ गलत हरकतें करती है। आरोप है कि जब अध्यापिका के घर पर कोई नहीं होता था तब वह उसे अपने घर पर बुलाती और गलत हरकतें करवाती थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।