रेवाड़ी, 30 जुलाई (हप्र)
अपने दोस्त की हत्या कर थाने पहुंचे युवक ने कहा- हां, मैंने ही अपने दोस्त कर्मवीर की हत्या की है। मुझे गिरफ्तार कर लो। थाने में मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों को एक बार तो यह बात मजाक लगी, लेकिन सच्चाई जानने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। यह मामला जिले के गांव लिसाना का है। गांव का 35 वर्षीय युवक कर्मवीर किसानी का काम करता था। शुक्रवार की शाम वह अपने खेत की ओर जा रहा था।
रास्ते में उसे गांव का संजय उर्फ टिंडा मिल गया। उसके साथ 2 साथी भी थे। शाम ढलते ही चारों ने खेत में ही खाने-पीने का प्रोग्राम बनाया। इसी दौरान संजय व कर्मवीर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर संजय ने कर्मवीर का तब तक गला दबाए रखा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई।
कर्मवीर की मौत के बाद तीनों साथी उसके शव को उठाकर खंडहरनुमा मकान में ले गए और वहां उसे पटककर फरार हो गए।
लेकिन संजय अपने दोनों साथियों को छोड़कर सीधे सदर थाना पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त कर्मबीर की गला दबाकर हत्या कर दी है।
उसका शव गांव के एक खंडहर मकान में पड़ा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खंडहर मकान से कर्मवीर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और संजय को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने कहा
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने माना कि आरोपी संजय ने हत्या के बाद थाने पहुंचकर स्वयं आत्मसमर्पण किया है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक के गले पर निशान मिले हैं। आरोपी के परिजनों ने कहा है कि इस हत्या में केवल संजय ही शामिल नहीं है, उसके दो साथी भी शामिल हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि हत्याकांड में जो भी शामिल होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।