गुहला चीका, 6 अक्तूबर (निस)
पतंजलि योग समिति चीका द्वारा लगाए जा रहे 21 दिवसीय योग शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को 11वें दिन शिविर की शुरुआत पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने किया। जिला प्रभारी एवं योगाचार्य हरिओम शोकल ने साधकों को योग व प्राणायाम का योगाभ्यास करवाया।
इस मौके पर कुलवंत बाजीगर ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग सबसे उत्तम साधन है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को पूरे विश्व में पहचान मिली है और अब हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। कुलवंत बाजीगर ने कहा कि 6 अक्तूबर को विश्व मुस्कराहट दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर चरणदास गुप्ता, तहसील प्रभारी गुरमीत सिंह, ईश्वर जिंदल, इंद्र मोहन मित्तल व महावीर मौजूद रहे।