चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) अब हरियाणा में एक्टिव हो चुकी है। दिल्ली सीएम व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘अब बदलेगा हरियाणा’ नारा देते हुए लोगों से इस रैली में पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के जरिये अपील भी जारी कर दी है। रोचक बात यह है कि लोगों को न्योता देने के लिए भी हरियाणवी अंदाज अपनाया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल भी हो रहा है।
वहीं पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी व सांसद सुशील गुप्ता भी कुरुक्षेत्र रैली को लेकर जिलावार बैठकें कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आप ने दिल्ली में आईटी का काम देख रही टीम को हरियाणा में सक्रिय कर दिया है। इससे पहले केजरीवाल द्वारा कई मुद्दों को लेकर टेलीफोन के जरिये हरियाणा में सर्वे करवाया जा रहा है। लोगों से फोन के जरिये भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा व एजुकेशन के अलावा कई मुद्दों पर ‘हां’ और ‘ना’ में सवाल पूछे जा रहे हैं। इस रैली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह इस रैली के आयोजक हैं। निर्मल सिंह ने पिछले दिनों ही अपनी बेटी चित्रा सरवारा के साथ आप की सदस्यता ग्रहण की है। जीटी रोड बेल्ट पर निर्मल सिंह का अच्छा प्रभाव माना जाता है। माना जा रहा है कि केजरीवाल ने धर्मनगरी – कुरुक्षेत्र में रैली करने का निर्णय भी इसीलिए किया है ताकि पहले यहां प्रभाव बढ़ाया जा सके। 29 मई को होने वाली इस रैली पर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के अलावा विपक्षी दलों कांग्रेस व इनेलो की भी नजरें लगी हैं। पंजाब चुनावों में जीत के बाद केजरीवाल का यह हरियाणा में पहला बड़ा कार्यक्रम होगा। रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी। इसी तरह से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली सरकार के अधिकांश मंत्री और विधायक भी कुरुक्षेत्र रैली में पहुंचेंगे।
लोकसभा प्रत्याशी की तलाश
हरियाणा में विधानसभा के चुनाव अक्तूबर-2024 में होने हैं लेकिन इससे पहले लोकसभा के चुनाव होंगे। आप 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है लेकिन जमानत भी नहीं बची। ऐसे में इस बार लोकसभा के लिए पहले से ही मजबूत प्रत्याशी तलाशने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी सभी 10 सीटों के लिए नये और मजबूत चेहरों की तलाश कर रही है। दो हलकों के लिए चेहरे फिलहाल तक तय किए जाने की भी चर्चा है।