फरीदाबाद, 2 मई (हप्र)
जिले के मुजेसर इलाके में मीट की दुकान पर काम करने वाले दो युवकों में झगड़ा हो गया। मामूली सी बात को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने दूसरे को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया, जिसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सरकारी अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय सोनू पुत्र अमर सिंह ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की दोपहर में मुजेसर इलाके में स्थित मीट की दुकान पर काम कर रहा था। उसी के साथ काम करने वाले दूसरे युवक आदित्य उर्फ छोटू से किसी बात को लेकर बहस हो गई।
इसी दौरान आदित्य ने मीट काटने वाले चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू उसकी जांघ में लगा। इसके चलते उसे काफी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद उसने फोन कर जानकारी अपने भाई अशोक को दी ।