रोहतक, 22 सितंबर (निस)
पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने पीजीआई के पास एक युवक पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, फ्रेंडस कालोनी निवासी प्रिंस ने बताया कि वह मेडिकल मोड़ पर दवाईयों की दुकान पर काम सिखता है। वह मोटरसाइकिल से दवाई की सप्लाई देने के लिए पीजीआई के वार्ड नंबर दो के पास गया था। वहां मौजूद राजू व संदीप ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इसी बीच उसका भाई बलजीत वहां पहुंचा और उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। प्रिंस ने पुलिस को बताया कि संदीप ने पीजीआई के 14जे में मेडिकल स्टोर खोला है, जहां वह पहले काम करता था, लेकिन संदीप का व्यवहार ठीक न होने के कारण उसने वहां काम करना छोड़ दिया और मेडिकल मोड़ पर बलजीत के साथ अलग स्टोर खोल लिया, इसी के चलते संदीप उससे रंजिश रखने लगा। इसी के चलते उस पर हमला किया गया। पुलिस ने नामजद युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।