विनोद जिंदल/हप्र
कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल
राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि दुनिया में कोविड-19 के समय जब पूरे विश्व में जब उथल-पुथल हुई तब अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई थी, लेकिन जो व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहा उन्हें कुछ नहीं हुआ। राज्यपाल सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस तथा हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद व राष्ट्र अभियान के लिए युवा के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. आरके सदन में यूथ फॉर नेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कुलाधिपति ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन सेंटर के बारे में कहा कि यह इनोवेशन के साथ शोध को बढ़ावा देगा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बारे में कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में पूरे विश्व को बताया कि भारत क्या है और भारत की संस्कृति एवं देन क्या है। इसलिए हमें देश के बारे में संस्कृति, आचार, एवं व्यवहार के बारे में श्रद्धा रखनी चाहिए। कुलाधिपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया, फिट इंडिया, स्किल इंडिया, इनोवेशन, डिजिटल इंडिया, रिसर्च एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन की सराहना की। उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति, विचारधारा व महापुरुषों को न भूलने का आह्वान किया। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला ने कहा कि आज के युवाओं को कल के भारत के लिए तैयार करना, युवाओं को ज्ञानवान, कौशलवान और दायित्ववान बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका को निभाने के लिए जागृत करें।
कार्यक्रम के कोर्डिनेटर व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल वशिष्ठ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त मुकुल कुमार, एडमिरल रमनपुरी, डॉ. बी.वी रमना रेड्डी, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. मंजूला चौधरी, सहित डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, एनएससी प्रोग्राम ऑफिसर, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।
युवाओं में देशभक्ति जाग्रत करना
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा आज हमारे लिए बहुत हर्ष का विषय है कि यूथ फॉर नेशन हरियाणा चैप्टर के उद्घाटन के लिए हम यहां एकत्रित हुए हैं। कमांडर वीके जेतली ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए बताया कि यूथ फॉर नेशन का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति युवाओं में देशभक्ति की चेतना को जाग्रत करना है। यूथ फार नेशन के नेशनल कोर्डिनेटर जीएस मूर्ति ने कहा कि राष्ट्र के लिए महान विभूतियों ने अपना अहम योगदान दिया है। लेफ्िटनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी ने कहा कि भारत दानवीरों, ज्ञानवीरों तथा शूरवीरों की भूमि है।