बल्लभगढ़, 12 जनवरी (निस)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना जीवन समाज के प्रति समर्पित करें और वंचित लोगों के उत्थान के लिए कार्य करें। इस तरह युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने में सक्षम बनेंगे जोकि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आयोजित युवा संवाद-2024 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मूलचन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। वहीं विधायक नरेन्द्र गुप्ता, कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, कुलसचिव डॉ. मेहा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मुनीश वशिष्ठ, विश्वविद्यालय की एलुमनाई एसोसिएशन वाईएमसीए मॉब के अध्यक्ष सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे।
इससे पहले राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, वाईएमसीए फरीदाबाद की नई वेबसाइट और नये ईआरपी सिस्टम समर्थ ईजीओवी सूट का शुभारंभ किया। दी। अंत में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मुनीश वशिष्ठ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
हर क्षेत्र में आगे आयें महिलाएं
फरीदाबाद (हप्र) : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रय ने कहा कि महिलाएं शिक्षित होंगी तो देश व समाज आगे बढ़ेगा। महिलाओं को भी हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए। हरियाणा महिला आयोग की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के आयोजन के दूसरे दिन समापन समारोह में राज्यपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अपने एक वर्ष में किये गए कार्यो का ब्रोशर लॉन्च किया। कार्यक्रम में अंत में विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, महिला एवं बाल विकास की डायरेक्टर मोनिका मालिक, महिला एवं बाल विकास की कमीशनर अमनीत पी. कुमार, एडीसी आनंद शर्मा, सीटीएम हरिराम, सुश्री साक्षी दहिया, ब्रह्माकुमारी डॉ. बिन्नी सरीन, चंडीगढ़ ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की सदस्य सुश्री धनंजय चौहान, बाइकर गुरुग्राम निहारिका यादव, पर्वतारोही एवं ओएसडी सीएम एमएस अनिता कुंडू, नेपाल ट्रेकिंग बहन लकी और छेत्री, शक्ति समूह नेपाल, नेलोफर करीमभोय, पूर्व ऑक्सफोर्ड छात्र संघ नेता रश्मि सामंत, रश्मि खन्ना, एमएस सरला कॉर्पोरेटर भी मौजूद रहीं।