गुहला चीका, 23 अगस्त (निस)
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के बेटे गुरजीत चौहान ने शुक्रवार को युवाओं की एक बैठक अपने आवास पर बुलाई। युवाओं को संबोधित करते हुए गुरजीत चौहान ने कहा कि एक अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं में ऊर्जा ज्यादा होती है और वे मेहनत भी ज्यादा कर सकते हैं। ऐसे में युवा किसी भी पार्टी की हार को जीत में बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन करने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लेना चाहिए। चौहान ने कहा कि युवाओं ने अपना भविष्य खुद बनाना है। हमें नेता भी ऐसा चुनना होगा, जो हमें रोजगार दिला सके या हमारी समस्याएं सुन उनका समाधान करवा सके।
गुरजीत चौहान ने कहा कि उनके पिता कुलवंत बाजीगर ने विधायक रहते हुए न केवल हलके में दर्जनों खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को सैकड़ों क्रिकेट व अन्य खेलों के लिए किटें प्रदान कीं।