बाढड़ा (निस) : गांव जेवली निवासी एनडीए केडेट हेमंत श्योराण ने देहरादून स्थित आईएमए की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट पद की शपथ लेकर राष्ट्रसेवा की कसम खाई। हेमंत के दादा व पिता स्वयं सेना में सूबेदार रहे जिनकी पंरपरा को आगे बढाते हुए उनके दोनों सगे पोते भी सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं, जिससे गांव में खुशी की लहर है। गांव जेवली निवासी सूबेदार जयसिंह के बड़े बेटे हेमंत ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में शिक्षा प्राप्त की। दस जमा दो कक्षा उतीर्ण करते हुए हेमंत श्योराण ने यूपीएससी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एनडीए परीक्षा में भागीदारी की और प्रथम प्रयास में ही मैरिट सूचि में नाम दर्ज करवा कर चयनित होने में कामयाब हुए। तीन वर्ष तक पूना व एक वर्ष आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण के बाद शनिवार को उन्होंने आयोजित भव्य पासिंग आऊट परेड में भागीदारी की। उनके पिता सूबेदार जयसिंह ने बताया कि उनके पिता सेना में थे तो उन्होंने भी 30 वर्ष से सेना में सेवाएं दे रहे हैं