शिमला, 2 अगस्त (निस)
पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए पेड़-पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है, यह विचार शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के निकट पौधरोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने लोगोें से अपील की कि वह भी वन महोत्सव में पौधारोपण के लिए स्वेच्छा से आगे आएं और रोपित किए गए पौधे का संरक्षण व संवर्धन भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर कुफरी क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री से मिला तथा टीसीपी नियमों के अंतर्गत कुफरी क्षेत्र के आसपास वाले गांवों को टीसीपी नियमों से निकालने की मांग की।