बीबीएन (निस) :
नालागढ़-पिंजौर फोरलेन की जद में आ रही नालागढ़ से बद्दी तक की 18 किलोमीटर भूमि के तहत शेष बचे गांवों की भूमि की पैमाइश करने के उपरांत इसका करीब 45 करोड़ का मुआवजा आ गया है। इस मुआवजे को लेने के लिए भूमालिकों को अपने दस्तावेज देकर इसे प्राप्त किया जा सकता है। स्पेशल लैंड एक्वीजिशन सैल द्वारा हाई-वे के फोरलेन निर्माण को लेकर इसकी जद में आ रही भूमि की पैमाईश का काम किया जा रहा है।