बीबीएन, 3 फरवरी (निस)
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बडलग पंचायत द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर लोगों की समस्याओं को सुना व पंचायत में विधायक निधि से चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इससे पूर्व समारोह स्थल पर लोगों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान दून क्षेत्र की पहाड़ी पंचायतों को विधायक निधि का 95 प्रतिशत बजट विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विकास के लिए धनराशि की कमी आड़े नहीं आयेगी। विधायक ने पंचायत के गांव चयाला व मनेशी में दो सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 5 लाख देने व बीमार राकेश कुमार को 21000 रुपए इलाज के लिए देने की भी घोषणा की।