मंडी, 23 अप्रैल (निस)
लगातार भारी बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि के चलते जहां औट क्षेत्र में एक परिवार की 3 कमरों का कच्चा मकान, रसोईघर और गोशाला गिर गई। वहीं जिला की 5 सड़कें और कई गांवों की बत्ती भी गुल रही। हालांकि गोहर, करसोग और मंडी डिवीजन के तहत इन बंद सड़कों को दोपहर तक बहाल भी कर दिया गया। वहीं गोहर क्षेत्र में दस ट्रांसफार्मर भी बंद हो गए । जानकारी के अनुसार औट तहसील के तहत भारी बारिश की वजह से गांव राहा में नेत्र सिंह का तीन कमरों का एक मंजिला मकान, रसोईघर और गोशाला गिर गई। पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार औट ने नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत दी है।