बीबीएन (निस) :
थोड़ी सी बरसात में ही बद्दी-बरोटीवाला मार्ग ने तालाब का रूप ले लिया। वाहन चालकों को इस दौरान काफी परेशानी हुई। पिंजौर-नालागढ़ में फोरलेन का काम चल रहा है। सड़क से पानी निकलने में घंटों लग जाते हैं। बद्दी बरोटीवाला मार्ग पर सबसे गम्भीर समस्या बिजली बोर्ड झाड़माजरी के पास बुरांवाला नाला है। जहां पर पानी सड़क के ऊपर से गुजरता है और पानी इतना आता है कि कई गाड़ियां इस पानी मे बंद हो जाती है। यही हालात झाड़माजरी में माइल स्टोन उद्योग के आगे है। वहां पर भी पानी की समुचित निकासी नही है। पानी को निकलने में घंटों लग जाते है। विभाग के एसडीओ मुनीष ठाकुर ने बताया कि बद्दी-बरोटीवाला मार्ग का वर्ल्ड बैंक के अधीन कार्य चल रहा है। मार्ग पर पानी की निकासी की समस्या जल्द होगी।