रामपुर बुशहर, 7 सितंबर (हप्र)
प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी (रामपुर बुशहर) में अग्निपथ योजना के तहत सोलन, किन्नौर, शिमला व सिरमौर जिले के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा 3 सितम्बर से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली शिमला, किन्नौर, सिरमौर व सोलन जिले के युवाओं के लिए आयोजित की गई है, जिन्होंने सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल में आयोजित लिखित परीक्षा उतीर्ण की है। उनमें से 2800 युवाओ ने 3 सितम्बर से 7 सितम्बर 2024 तक अग्निवीर भर्ती रैली में शारीरिक योग्यता माप दंड परीक्षा को दिया। आठ सितंबर को चयनित युवाओं का मेडिकल होगा और 9 सितंबर को भर्ती रैली का समापन होगा। यह जानकारी भर्ती निदेशक, कर्नल पुष्विन्दर कौर ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आज की भर्ती रैली ब्रिगेडियर सुजेश बाबू पी.जे. डीडीजी, रिक्रूटिंग स्टेट अंबाला छावनी की देख रेख में किया गया।