प्रेम राज काश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर, 13 नवंबर
रामपुर बुशहर में चल रहे चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक अमृत मान के नाम रही। इनके अलावा इंडियन आइडल फेम संजौली की नेहा दीक्षित और चौपाल के पहाड़ी गायक हेमंत शर्मा ने भी एक से बढ़कर एक गीत पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
दूसरी संध्या में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। लवी मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। दूसरी संध्या में पंजाबी गायक अमृत मान ने दर्शकों को पंजाबी गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘हांजी-हांजी’, ‘मिट्ठे मिट्ठे’, ‘सुबह जट दा’, ‘ट्रेडिंग नखरा’ जैसे पंजाबी गीत पेश किए। वहीं, रामपुर के पद्म छात्र स्कूल में आयोजित हो रहीं सांस्कृतिक संध्याओं में स्कूली बच्चों, स्थानीय और प्रदेशभर के कलाकार ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक हेमंत शर्मा, काकू चौहान, राम सिंह फांकर, दिवान सिवान, मदन झालटा, बीरबल किन्नौरा, अंजली नानक और बिमला चौहान सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोपहर बाद स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम शुरू हुए। कुल्लू रामपुर, निरमंड, सोलन और ननखड़ी के कलाकारों ने पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी गानों पर प्रस्तुतियां दीं। वहीं, लवी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान से आए नर्तक दल ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रंगबिरंगे परिधानों में सजे स्कूली कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।