बीबीएन, 14 फरवरी (निस)
श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भंडारे लगाने वाली संस्थाओं के संगठन (श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर्स ऑर्गेनाइजेशन-‘साबलो’) का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिवस श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितेश्वर कुमार (आईएएस) से उनके सचिवालय जम्मू में मिला। बैठक के बाद ‘साबलो’ के उपाध्यक्ष रामलोक चौधरी व महासचिव राजन गुप्ता ने बताया कि ‘साबलो’ ने श्राइन बोर्ड के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी काे मुख्य तौर पर चार मांगों से अवगत करवाया। इनमें भंडारों को अनुमति प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को 20 फरवरी से बढ़ाकर 20 मार्च करना, ऑडिटिड बैलेंस शीट जमा करवाने की शर्त में छूट देना, वर्ष 2019 में ब्लैक लिस्ट किए गए 4 भंडारों को बहाल करना और बोर्ड के सर्कुलर नंबर एसएएसबी/2020/983 को वापस लेना शामिल थीं।