धर्मशाला, 30 सितंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी) के निदेशक मंडल के चुनावों में सत्ताधारी दल भाजपा के 11 निदेशक जीत कर आए हैं जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के पांच निदेशक चुनकर आये हैं। हालांकि कई मंत्रियों के क्षेत्रों में भाजपा को बुरी तरह से परास्त होना पड़ा है। ऐसे में केसीसी बैंक निदेशक मंडल के चुनाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं। उधर, निदेशक मंडल में भाजपा का पलड़ा भारी रहने से मौजूदा अध्यक्ष डाॅ. राजीव भारद्वाज के फिर से अध्यक्ष बने रहने का रास्ता साफ हो गया है। नव निर्वाचित निदेशकों में रैत जोन से राजीव महाजन, हमीरपुर से देश राज ठाकुर, नादौन से ठाकुर आत्मप्रकाश, नुरपुर से करनैल सिंह राणा, इंदौरा से कर्ण सिंह पठानिया, परागपुर से लेख राज कंवर, नगरोटा बगवां से चंद्रभूषण नाग, भवारना से रणजीत सिंह राणा, कुल्लू से प्रेमलता ठाकुर, बंजार से हितेश्वर सिंह, गगरेट से पवन कुमार, लाहौल स्पिति से चंपा शेयरिंग, ऊना से बलवंत सिंह, बैजनाथ से कुलविंद्र राणा, बंगाणा से प्रीतम सिंह और देहरा से विरेंद्र गुलेरिया ने बीओडी में स्थान प्राप्त किया है। इनमें से रंजीत राणा टॉस से जीत कर आये हैं। राणा और उनके विपक्षी दोनों को बराबर मत मिलने से टाॅस करवाया गया।