शिमला, 15 मार्च (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि उनकी सरकार ने प्रदेश में धरातल पर काम किया है और सरकार धरातल को कभी नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री आज विधानसभा में राज्य के वर्ष 2021-22 के बजट पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बजट में घोषित शगुन योजना के तहत प्रदेश में सामान्य श्रेणी की बीपीएल वर्ग से संबंधित बेटियों को भी 31 हजार रुपए का शगुन देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि नए वेतनमान के एवज में सरकार कर्मचारियों को अंतरिम राहत के तौर पर 5066 करोड़ रुपए के लाभ दे चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस संबंध में रिपोर्ट 31 मार्च तक आएगी। इसका अध्ययन करने के बाद सरकार इसे लागू करने पर फैसला लेगी। उन्होंने प्रदेश में बिजली के मीटर लगाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग कीमत निर्धारित करने के मामले में ऊर्जा मंत्री से विस्तृत रिपोर्ट तलब करने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के इन आरोपों की भी खारिज किया कि पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती अनुबंध आधार पर हुई है। इससे पूर्व चर्चा के अंतिम दिन आज विपक्ष के चार विधायकों सुखविंद्र सिंह सुक्खू, धनीराम शांडिल, नंद लाल और जगत सिंह नेगी ने हिस्सा लिया और सरकार पर पर खूब तंज सके।
असंतुष्ट विपक्ष का वाकआउट
हिमाचल प्रदेश के वर्ष 2021-22 के बजट पर विधानसभा में हुई चर्चा का आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब दिया। मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने जवाब के बीच ही सदन से वाकआउट कर दिया।
ऊना गोलीकांड की विधानसभा में गूंज
हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज हुए गोलीकांड और लूटपाट की घटना की प्रदेश विधानसभा में गूंज सुनाई दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना को लेकर विधानसभा में विशेष वक्तव्य दिया। उन्होंने घटना की गहनता से जांच और दोषियों की धरपकड़ के लिए एसआईटी के गठन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुबह ऊना के अंब रोड पर के.के. वाइंस के कार्यालय में मालिक राजेंद्र राणा को चार हथियारबंद लोगों ने धमकाया और उनसे 9 लाख रुपए की नकदी छीनकर ले गए। घटना के दौरान आरोपियों ने 3 गोलियां भी चलाई, जिनके खाली बोर घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं।