रामपुर बुशहर, 10 सितंबर (हप्र)
हाल ही में रामपुर बुशहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (1500 मेगावाट) ने आज अपने कार्यालय परिसर से डेंगू वायरस की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव अभियान की शुरुआत की।
नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने इस अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत मुख्यतः झाकड़ी कस्बे की नालियों,गड्ढों और पानी जमने वाले स्थानों पर कीटनाशक ‘लैम्ब्डा साइहलोथिन’ को डीजल के साथ मिलाकर छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें और अपने घरों में भी सफाई का विशेष ध्यान रखें।