शिमला, 9 सितंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कंपनियों ने एक बार फिर सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं। सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम 15 रुपये प्रति बोरी बढ़ाए हैं। ऐसे में अब शिमला जिले में सीमेंट की एक बोरी 495 में मिलेगी। सोमवार को सीमेंट कंपनियों ने अपने डीलरों के पास बढ़े हुए दामों के साथ गाड़ियां भेजीं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में अब घर बनाना लोगों के लिए और महंगा हो गया है। इससे पहले सीमेंट कंपनियों ने दो सप्ताह पहले प्रति बोरी 10 रुपये दाम बढ़ाए थे। जबकि उससे 7 दिन पहले भी सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में प्रति बोरी 10 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
हिमाचल में लगातार सीमेंट के दामों के बढ़ने से राज्य में कॉस्ट आफ कंस्ट्रक्शन भी बढ़ गई है। इससे अब राज्य में लोगों का घर बनाना भी मुश्किल हो गया है।