रामपुर बुशहर, 17 सितंबर (हप्र)
विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल द्वारा परियोजना क्षेत्र में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इंजीनियर विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख रामपुर बुशहर एचपीएस ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर ‘स्वच्छता पखवाड़े’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, इसलिए शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास की जगहों व वातावरण की सफाई भी आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजानिक स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से परियोजना प्रभावित पंचायतों के गांवों में स्वच्छता संबंधी पोस्टर स्थापित किये गये तथा ग्रमीणों को स्वच्छता की शपथ दिला कर अपने गांव व गलियों को स्वच्छ रखने की अपील की गई।