शिमला, 10 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन से दो बार वॉकआउट किया। विपक्ष ने पहला वॉकआउट कोरोना महामारी के मुद्दे पर किया, जबकि दूसरा वॉकआउट आरएसएस को लेकर कांग्रेस सदस्यों द्वारा की गयी टिप्पणी पर हुए हंगामे के बाद किया।
प्रदेश में कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर बीते रोज नियम 130 के तहत हुई चर्चा का आज स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने जवाब दिया। मंत्री के जवाब से विपक्ष खुश नहीं था। उसका आरोप था कि कांग्रेस विधायकों ने कोरोना संकट को लेकर जो मुद्दे उठाए थे, उनका कोई जवाब मंत्री ने नहीं दिया और वह अपनी बात कह गए। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में पहले शोरगुल और नारेबाजी की तथा इसके बाद पूरा विपक्ष सदन से उठकर बाहर चला गया। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश में महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगों और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और महारानी विक्टोरिया को लेकर टिप्पणी की। इससे सदन का माहौल गर्मा गया और दोनों तरफ से खूब हो हल्ला हुआ। हो हल्ले के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से खूब नारेबाजी भी हुई। और इसके बाद विपक्ष ने एक दिन में ही लगातार दूसरी बार वॉकआउट किया।
विपक्ष का रवैया अलोकतांत्रिक : सीएम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा एक ही दिन में दो बार वॉकआउट को लोकतंत्र का अपमान करार दिया। उन्होंने विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को यह भी पता नहीं रहता कि कब, क्या और कितना बोलना चाहिए।
आरएसएस पर टिप्पणी गलत : विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस सदस्य जगत सिंह नेगी द्वारा आरएसएस पर की गयी टिप्पणी को गलत करार दिया। उन्होंने व्यवस्था दी कि जनसंघ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और महारानी विक्टोरिया पर कांग्रेस विधायक द्वारा की गयी टिप्पणी को सदन के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।
शेष बच्चों को जल्द मिलेगी छात्रवृत्ति
शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि बच्चों को उनकी छात्रवृत्ति दी जा रही है हालांकि कुछ मामले लंबित हैं, मगर जल्दी ही उनको स्कॉलरशिप की राशि जारी कर दी जाएगी जिसके आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है, जिसमें सीबीआई की जांच चल रही है। हिमाचल स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना मांगपत्र दिया है जिनको आश्वस्त किया गया है। जिन संस्थानों ने उनकी डिग्री व डिप्लोमा रोके हैं, उसको लेकर भी संबंधित संस्थानों से बात की जाएगी।
सरकार कोरोना की थर्ड वेव से निपटने को तैयार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि थर्ड वेब को देखते हुए सरकार ने बच्चों के लिए 4 स्थानों पर विशेष आईसीयू तैयार किए हैं। कोरोना महामारी से संपूर्ण जन-मानस पर पड़े प्रभाव और निजात के लिए सरकार द्वारा उठाए गए प्रयासों पर लाई गयी चर्चा के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब से कोरोना का पहला केस आया है, तबसे लेकर आज तक सरकार ने इससे निपटने के कई अहम कदम उठाए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने जो मुद्दे उठाए थे, उनका भी वे जवाब देने वाले थे, लेकिन वे पहले ही बाहर चले गए।