हमीरपुर, 4 अप्रैल (निस)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस आरएसवीपी पार्टी यानी राहुल, सोनिया, वाड्रा, प्रियंका पार्टी बनकर रह गई है । वहीं एमओडीआई का मतलब मेकर ऑफ डेवलप्ड इंडिया है। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 2जी, कॉमनवेल्थ, कोयला और अगस्ता वेस्टलैंड जैसे घोटाले सामने आते थे। आज इनका इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है जहां अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे भारतीय राजनीति के भ्रष्ट चेहरे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के नाम से रैली की, मगर इस सभा का वास्तविक उद्देश्य सभी भ्रष्टाचारियों को बचाने का था । ठाकुर ने राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा वायनाड में पीएफआई के राजनीतिक संगठन एडीपीआई द्वारा सहायता लिए जाने को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से भगाने के बाद राहुल गांधी आज वायनाड में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के राजनीतिक दल एसडीपीआई का समर्थन लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है।
अनुराग ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस हमेशा टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी होती रही है। कर्नाटक में भी कांग्रेस पार्टी ने पीएफआई को बचाने का काम किया और अब चुनाव में एडीपीआई का समर्थन ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा सांसद हेमा मालिनी के ऊपर दिए गए अभद्र बयान पर प्रतिक्रि या देते हुए कहा कि देश की आधी आबादी यानी महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। संदेशखली के मुद्दे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खड़गे ने भी कहा था कि यह सब होता रहता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो शक्ति से ही लड़ना चाहते हैं। इससे पहले कांग्रेस की एक प्रवक्ता ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत के खिलाफ बेहद अमर्यादित टिप्पणी की थी और आज फिर कांग्रेस के एक नेता ने हेमा मालिनी के ऊपर इतना हल्का और घटिया बयान दिया है जिसे हम और आप यहां बोल भी नहीं सकते।