मंडी, 30 जनवरी (निस)
हिमाचल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मंडी में चेयरमैन दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पेंडिंग पेमेंट का भुगतान न करने पर रोष व्यक्त जताया। वहीं, प्रदेश के समस्त ठेकेदारों ने निर्णय लिया कि आगामी निर्माण कार्यो के टेंडरों को भी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की 31 जनवरी की कैबिनेट बैठक है, जिसमें अगर प्रदेश सरकार ऑल हिमाचल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों का समाधान नहीं करती है, तो पहली फरवरी एसोसिएशन बैठक कर आगामी रणनीति तैयार करेगी, जिसमें सड़कों पर धरना-प्रदर्शन व चले हुए निर्माण कार्यों को भी बंद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एम फार्म सिर्फ लीज धारक व क्रशर संचालकों के लिए मान्य किए जाए, जबकि अन्य कार्यों के लिए छूट दी जाए। एसोसिएशन ने एम फार्म के बिना पिछले एक वर्ष से लंबित बिलों का भुगतान विभागों द्वारा नहीं किया जा रहा है जिस कारण ठेकेदार न तो अपने गरीब कामगारों, व्यापारियों और न बैंकों से लिए कर्ज का भुगतान कर पा रहा है।