ज्ञान ठाकुर
शिमला, 8 मई
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन आज राज्य की सड़कों और बाजारों में सन्नाटा और गहरा गया। सरकार ने भले ही कोरोना कर्फ्यू में नियमों को बहुत लचीला रखा है लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार जानलेवा साबित होने के चलते लोग दहश्त में हैं। ऐसे में महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते आज प्रदेश की सड़कें और बाजार लगभग सूने रहे। राज्य में हर जगह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं लेकिन चंद लोग घरों से बाहर निकले। यही कारण है कि राज्य में पूर्ण कर्फ्यू अथवा लॉकडाउन न होने के बावजूद प्रदेश में पूर्ण कर्फ्यू जैसे हालात लग रहे हैं।
इस बीच शहरी क्षेत्रों में जहां लोग सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं वहीं पुलिस भी लगातार अपनी सख्ती बढ़ा रही है। हालांकि राज्य के ग्रामीण इलाकों में अभी कोरोना कर्फ्यू का असर नजर आना बाकी है। शहरी क्षेत्रों में जहां जुर्माने के डर से लोग मास्क लगाने का कड़ाई से पालन कर रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी इस तरह की जागरूकता का अभाव है और लोग अभी भी मास्क सिर्फ मजबूरी में ही पहन रहे हैं। राज्य में कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद हैं। हालांकि केंद्र सरकार के कार्यालय खुले हुए हैं और आवश्यक सेवाएं भी पहले की तरह सामान्य रूप से जारी हैं। राज्य में धारा 144 लागू है और पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है। सभी मनोरंजन और खेल गतिविधियां भी बंद है तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी सायं छह बजे तक ही खुली हैं।
इसी दौरान राज्य में बहुत कम लोगों के घरों से बाहर निकलने के चलते परिवहन निगम ने अपने अधिकांश रूट अघोषित तौर पर स्थगित कर दिए हैं। इस कारण आवश्यक सेवाओं में लगे ऐसे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आ रही हैं जिनके पास अपने वाहन नहीं है। बसों की कमी के चलते लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।
बाजार रहे बंद
मंडी (निस) : कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सहित मंडी जिला में शुक्रवार को सुबह छह बजे कोरोना कर्फ्यू के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मंडी बाजार में केवल जरूरी सामान दूध, दही, दवाइयों और सब्जी की दुकानें निर्धारित समय के अनुसार ही खुली रहीं। मंडी जिला के सरकाघाट, नेरचैक, सुंदरनगर, करसोग, पधर, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, बलद्वाड़ा, लडभड़ोल, पंडोह, गोहर सहित अन्य छोटे कस्बों में भी बाजार बंद रहे।
प्रधानमंत्री का हिमाचल को हरसंभव सहायता का आश्वासन
शिमला (निस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल में कोरोना की स्थिति की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विस्तृत जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने दूरभाष के माध्यम से जयराम ठाकुर से ये जानकारी ली और आपदा की इस घड़ी में हिमाचल को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री के साथ दूरभाष पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे प्रदेश में कोविड-19 मामलों, ऑक्सीजन, बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, टीकाकरण और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के लिए राज्य सरकार को केन्द्र से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए हर संभव उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश के वर्तमान ऑक्सीजन कोटे को 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।
केवल तीन घंटे खुलेंगी दुकानें
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में हो रही भारी वृद्धि के दृष्टिगत राज्य की जयराम ठाकुर सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के तहत पाबंदियां और बढ़ा दी हैं। सरकार ने राज्य में 10 मई से सार्वजनिक परिवहन अगले आदेशों तक बंद करने की घोषणा की है। साथ ही सरकार ने 10 मई से ही प्रदेश में अब केवल तीन घंटे ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। अभी तक ये दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रखने की इजाजत थी। ये निर्णय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज देर सायं हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया कि दुकानों का समय संबंधित उपायुक्त तय करेंगे।