बीबीएन, 16 फरवरी (निस)
दून हलके की ग्राम पंचायत मानपुरा के रोतांवाला में पिछले तीन साल से टूटे पुल की सुध न लेने के विराेध में मंगलवार को मानपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते किया। यह पुल ठेड़ा-जामुनडोरा-बुआसनी सड़क मार्ग पर रोतांंवाला गांव में है जोकि आधा दर्जन पंचायतों को जोड़ता है। मानपुरा पंचायत के उपप्रधान ज्ञान चंद ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य तुलसी राम, पूर्व प्रधान नंदपुर पंचायत कालू मोहम्मद, लच्छी राम नंबरदार, दाता राम, जमालद्दीन पंच, कालू खान, मीना पूर्व व अन्य लोगों का कहना है इस पुल का निर्माण 1998 में हुआ था और करीब तीन साल पहले भारी बारिश के चलते इस पुल का आधा हिस्सा पानी में बह गया था। कई बार विभाग को भी शिकायत की गई। लेकिन विभाग हमेशा यह कहकर पल्ला झाड़ता रहा कि उनके पास पुल को बनाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। लोगों का कहना है कि अगर विभाग उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं देता है और बरसात का मौसम शुरू होने से पहले इस पुल का निर्माण नहीं किया जाता है तो मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
समस्या ध्यान में आई है। जल्द ही पुल के निर्माण के लिए टैंडर लगाया जाएगा और दो-तीन महीनों के भीतर इसका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
-अजय शर्मा, अधिशासी अभियंता
पुल टूटने के कारण लोगों को काफी समस्या है, जिसके लिए विभाग के अधिकारियों के साथ जल्द ही मिलेंगेे और उनको इस समस्या के अवगत करवाया जाएगा।
-नाम देव, प्रधान, मानपुरा पंचायत