बीबीएन, 11 अप्रैल (निस)
पुलिस जिला बद्दी के अधीक्षक पद से हाल ही में पदोन्नत हो कर प्रथम उप महानिरीक्षक साइबर क्राइम बने मोहित चावला को बीबीएन क्षेत्र में दी गयी सरारहनीय सेवाओं के लिऐ पंचायती राज़ जन प्रतिनिधि सम्मान से शिमला में नवाज़ा गया। सदस्य जिला परिषद राहुल शर्मा, सदस्य बीडीसी मुकेश ठाकुर, प्रदेश बीएमएस व प्रदेश अराज़पत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर तथा बीबीएन क्षेत्र के समाज़ सेवी व मनलोग कलां पंचायत के पूर्व प्रधान गीताराम कौशल द्वारा मोहित चावला को अनेक पंचायती राज़ प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित एक शील्ड देकर सम्मानित किया। पुलिस जिला बद्दी के अधीक्षक पद पर रहते हुए मोहित चावला ने क्षेत्र में 5500 सीसीटीवी कैमरे लगवा कर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। पंचायती राज़ जन प्रतिनिधियों की तरफ से अपनी तरह का यह पहला सम्मान था। मोहित चावला ने इस सम्मान के लिये सभी का धन्यवाद किया तथा कहा कि बीबीएन क्षेत्र के तमाम लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है।