धर्मशाला, 24 फरवरी (निस)
केंद्रीय विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मूलभूत सुविधाओं की मांगों और केंद्रीय विवि को दो मार्च तक बंद किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग भी विद्यार्थी कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष वैभव खरवाल, अभिशेष व अन्य विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षाएं नजदीक हैं। ऐसे में रातोंरात ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि अधिसूचना ही जारी कर दो मार्च तक कैंपस बंद कर दिया गया। विद्यार्थी यहां पढ़ने आए हैं, मूलभूत सुविधाओं को लेकर मांग उठाना कोई गलत नहीं है।