रामपुर बुशहर, 20 नवंबर (हप्र)
समग्र शिक्षा कल्लू के सौजन्य से कुल्लू जिला मुख्यालय कुल्लू में आयोजित जिला स्तरीय बाल मेले में शिक्षा खंड निरमंड के बच्चों ने ओवरऑल खिताब जीता। उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर चौहान तथा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बाल मेले का शुभारंभ जिलाधीश कुल्लू तोरुल एस. रवीश के द्वारा किया गया तथा बाल मेले के समन्वयक अजीत बोध के संचालन में उक्त भव्य बाल मेले का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस ज़िला स्तरीय बाल मेले में शिक्षा खंड निरमंड का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा। मेले को तीन वर्गों में बांटा गया था,जिसमें कक्षा 1 से 3 , कक्षा 4 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 का वर्ग था। प्रतियोगिताओं में खंड निरमंड ने एकल गान, समूह गान, प्रश्नोत्तरी, कहानी वाचन, एकल नृत्य, कैरम बोर्ड, कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़, सैक दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल खिताब हासिल किया।
शिक्षा खंड निरमंड से बच्चों के साथ अध्यापक हरि चंद,तरुण कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार,बबीता कुमारी के साथ-साथ विभिन्न पाठशालाओं की प्रबंधन समिति के अध्यक्षों तथा सदस्यों ने भी भाग लिया।