सोलन, 20 नवंबर (निस)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा युवाओं को भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सशक्त बनाती है। डॉ. शांडिल सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाजा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व आधारशिला रखने के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैंटी में वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत झाजा में लगभग 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर व डिजिटल साक्षरता केन्द्र तथा 1 लाख रुपए की लागत से निर्मित चौहड़ा मुख्य मार्ग से ज्वाला माता मंदिर तक एम्बुलेंस मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कुफर की धार स्थित चौहड़ा खेल मैदान की आधारशिला रखी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैंटी में विद्यालय के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास भी किया। इस भवन के निर्माण पर 1.48 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने घैंटी गांव में पेयजल की समस्या का शीघ्र निदान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।