शिमला, 13 मार्च (निस)
हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 4 नगर निगमों व 6 नगर पंचायतों की चुनावी अधिसूचना जारी कर दी है। 7 अप्रैल को वोट पड़ेंगे। इसके अलावा नगर परिषद नेर चौक व नगर पंचायत करसोग में खाली पदों के लिए भी चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है। नगर निगमों के चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर होंगे। नगर पंचायतों व नगर परिषदों के चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को स्वतंत्र चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने आज धर्मशाला, पालमपुर, सोलन व मंडी नगर निगमों के चुनाव की घोषणा कर दी। इसके अलावा नवगठित नेरवा, चिड़गांव, अंब, कंडाघाट व आनी व निरमंड नगर पंचायतों के चुनाव की घोषणा आयोग ने की। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के साथ आचार संहिता लागू हो गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन 22, 23 व 24 मार्च को प्रात: 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की छंटनी 25 मार्च को होगी। नाम वापसी 27 मार्च तक होगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।
नामांकन पत्रों की वापसी के बाद उम्मीदवारों के पास प्रचार के लिए करीब 9 दिन होंगे। 7 अप्रैल को मतदान होगा। इसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी तथा चुनाव नतीजों को घोषित किया जाएगा। चारों नगर निगमों के चुनाव ईवीएम पर होंगे।