बीबीएन, 26अप्रैल (निस)
विद्युत उपमंडल बद्दी के तहत वार्ड नबर-5 जुड्डी की मार्केट में अवैध तरीके से दुकानों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। लगभग 2 दर्जन से अधिक दुकानों में अवैध तारें लगाकर बिजली के कनेक्शन जोड़े गए थे। बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने अवैध बिजली कनेक्शन हटाए और तारों को जब्त किया।
स्थानीय निवासियों राम करण लंबड़दार, भागा राम, राम कृष्ण, कुलबंत सिंह, हरदीप सिंह ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण आए दिन बिजली गुल रहती थी। जब उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो अवैध तरीके से कुडिंयां डालकर दुकानों में कनेक्शन जोड़े गए थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी। जिसके बाद विभाग की टीम ने जब मौके पर जांच की और अवैध तरीके से डाली गई तारों को हटाया। बिना मीटरों के डायरेक्ट तारें जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी। वहीं कुछ झुग्गियों को भी अवैध कनेक्शन दिए गए थे जिनकी पड़ताल जारी है।
विभाग ने जांच में पाया कि जुड्डी की इस मार्केट में 50 से 60 दुकानें हैं जिनमें से दो दर्जन से अधिक दुकानों में बिजली की मीटर ही नहीं थे लेकिन धड़ल्ले से सप्लाई का इस्तेमाल हो रहा था।
सूत्रों की मानें तो जुड्डी की नहीं पूरे बीबीएन में अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही है। जिससे विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
”गांववासियों की शिकायत पर विद्युत विभाग द्वारा प्रारंभिक कार्रवाई अमल में लाई गई है। विभागीय टीम ने अवैध तरीके से जोड़े गए कनेक्शन हटाकर तारों को जब्त किया है। बुधवार को दोबारा मौके का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”
-ससंदीप कुमार, एसडीओ, विद्युत उपमंडल बद्दी।
”बद्दी के वार्ड नंबर-5 जुड्डी में अवैध तरीके से तारें जोड़कर बिजली चोरी का मामला सामने आया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”
-रोबिन बैंसल, एक्सईएन विद्युत उपमंडल बद्दी।