शिमला, 9 मई (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला मंडी के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत सरोआ में विद्युत अनुभाग तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने सरोआ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पूर्व यह क्षेत्र विद्युत उपमंडल गोहर के विद्युत अनुभाग सैंज से जुड़ा हुआ था और इस क्षेत्र की जनता को संबंधित कार्यों के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब सरोआ विद्युत अनुभाग के शुरू हो जाने से क्षेत्र की तीन पंचायतें सरोआ, कांडी और अनाह विद्युत उपमंडल पंडोह से जुड़ गई हैं, जिससे लगभग 3000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि गोहर विद्युत उप मंडल में वर्ष 2017 तक 106.4 किलोमीटर 33 केवी एचटी लाइन थी, जो अब बढ़ कर 123.4 किलोमीटर हो गई है, 22 केवी की 387 किलोमीटर एचटी लाइन अब 485 किलोमीटर हो गई है, 11 केवी एचटी लाइन 119 किलोमीटर थी, जो बढ़कर 138 किलोमीटर हो गई है, जबकि 1980 किलोमीटर एलटी लाइन वर्तमान में बढ़ कर 2440 किलोमीटर हो गई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गोहर विद्युत उपमंडल में वर्ष 2017 में 561 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर थे, जिनकी संख्या वर्तमान में बढ़कर 674 हो गई है जबकि 33/22/11 केवी सब स्टेशन की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है।
पंडोह डैम विस्थापितों को मिलेगा हक : सीएम
मंडी (निस) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को सराज हलके के प्रवेश द्वार पंडोह-सावला में रुकवा कर पंडोह डैम विस्थापित कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। समिति के सैकड़ों लोग उस वक्त सन्न रह गए, जब मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने बीच सड़क में ही विस्थापितों को अपनी समस्या रखने के लिए कह दिया। समिति के सदस्यों बताया कि पंडोह डैम विस्थापित आप से केवल जमीन के बदले जमीन की मांग करते हैं। पंडोह डैम के विस्थापित साढ़े 400 परिवारों में से 165 ऐसे परिवार हैं, जिन्हें एक इंच जमीन नहीं मिल पाई है। वे आज भूमिहीन होकर अवैध कब्जाधारी बने हुए हैं। इनमें सराज से 35 परिवार शामिल हैं। सीएम ने आश्वासन दिया कि विस्थापित हुए लोगों को उनका हक जरूर मिलेगा।