सुभाष चौहान/निस
अम्बाला, 14 जून
अम्बाला छावनी के नायब तहसीलदार पर एक कांग्रेस नेता द्वारा लगाये गये रिश्वत के आरोपों पर आज गृह मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में आ गये। उन्होंने न केवल नायब तहसीलदार पर लगे आरोपों की जांच पुलिस से कराने के निर्देश दिये बल्कि अम्बाला छावनी की तहसील में चल रही तमाम तरह की धांधलियों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही।
हुआ यूं कि अम्बाला छावनी के कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ओंकार नाथी ने पिछले दिनों मंत्री अनिल विज को एक शिकायत की थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उससे इंतकाल की एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आज सुबह ओंकार नाथी विज के निवास पर पंहुचे। उस वक्त उनके निवास पर अम्बाला के उपायुक्त व एसपी वहीं पर मौजूद थे। नाथी ने मंत्री से गुजारिश की कि उनको इंसाफ दिलाया जाये। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अम्बाला छावनी की तहसील में पटवारियों के आगे दलाल हैं, जो सरेआम पैसा लेकर काम करते हैं। विज नाथी के इन आरोपों पर एक्शन में आ गये। उन्होंने तभी डीसी और एसपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। पुलिस की एक टीम नाथी को साथ लेकर अम्बाला छावनी पटवारखाने में पंहुची। पुलिस को नाथी के साथ देखकर पटवारखाने में हड़कंप मच गया। फर्जी पटवारियों ने दीवार कूद कर वहां से भागने में ही बेहतरी समझी।
नाथी को बुलाया पुलिस ने
इसी बीच नायब तहसीलदार पर लगे आरोपों की भी जांच आज बाद दोपहर तेज हो गई है। सूत्रों से पता यह भी पता चला कि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ओंकार नाथी को अम्बाला छावनी एक थाने में बुलाया, जिसमें नाथी से वे तथ्य भी देखे, जिनके आधार पर पुलिस को एक्शन करना है।