मंडी, 20 फरवरी (निस)
हर मां-बाप अपने बेटे-बेटियों को लेकर कई तरह से अरमान पाले होता है। उनके छोटे से बड़ा होने तक हर मां-बाप उनकी हर खुशी में शरीक होता है। बोलना सीखने, पढ़ाई या खेलों में उत्तम प्रदर्शन के अलावा जीवन के हर क्षेत्र में बुलंदियां हासिल करने पर मां-बाप को ही सबसे ज्यादा खुशी होती है। और बात जब ब्याह-शादी की हो तो मां-बाप की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं होता। पिता अपने पुत्र पर प्यार तो लुटाता ही है, शादी की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। नाचना-गाना आये या न आये लेकिन फिर भी बेटे की शादी में हर कोई खुशी से झूमता अवश्य है। लेकिन कभी-कभी खुशी भी गम में बदल जाती है। हुआ यूं कि मंडी जिले के बल्ह में बेटे की शादी में पिता जमकर नाचा और नाचते-नाचते हार्ट अटैक से मौत आने पर दुनिया को अलविदा कह गया। उप तहसील रिवालसर के दुर्गापुर गांव में देवेंद्र कुमार (54) के बेटे चेतन शर्मा का शादी समारोह चल रहा था। देवेंद्र कुमार ने 16, 17 और 18 फरवरी को सभी समारोह बड़े चाव से किये। 18 फरवरी को सभी को धाम भी खिलाई और उसके बाद शाम के समय पिता ने बैंड-बाजे पर जमकर डांस किया। सारे काम निपटाकर देवेंद्र कुमार सोने चला गया तभी अचानक सीने में दर्द हुआ। परिजन उन्हें तुरंत रिवालसर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र कुमार पुत्र तेज राम शर्मा आईटीबीपी में एएसआई थे और इन दिनों त्रिवेंद्रम में तैनात थे। बेटे की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आये थे। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। जो रिश्तेदार शादी की खुशियों में शरीक होने आए थे वे ही अब सांत्वना देकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।