बीबीएन, 14 जून (निस)
बद्दी के सनसिटी मार्ग पर स्थित हरसोरिया हेल्थ केयर कंपनी में अचानक आग लगने से करोड़ों रुपये का कच्चा माल जलकर राख हो गया है। आग लगने का कराणों का अभी तक पता नहीं चला है। आग कंपनी के बेसमेंट में लगी, जहां पर उस दौरान दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। इसमें चार मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी नवदीप सिंह व तहसीलदार मुकेश शर्मा मौके पर पहुचे और कंपनी में तैनात 300 कामगार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना दोपहर बाद सवा दो बजे की है।
हरसोरिया हेल्थ केयर में अचानक बेसमेंट में आग लग गई। यहां पर कंपनी का कच्चा माल रख हुआ था। इस समय दो दर्जन लोग काम कर रहे थे, जिसमें कांगड़ा के पालमपुर के 28 वर्षीय अजय कुमार, यूपी के शिवांशु (21), राधे श्याम (21) व देवराज (44)बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें तुंरत स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर पीजीआई रैफर कर दिया गया। डीएसपी नवदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर कंपनी के सभी प्लोर खाली करा कर कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
5 वाहनों ने बुझाई आग
फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर 5 वाहनो को आग बुझाने में लगाया गया। नुकसान का अंदाजा आग बुझने के बाद लगाया जाएगा।