शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के सेरी गांव में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गए। इस हादसे में एक गाय जिंदा जल गई। पुलिस के अनुसार, आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, आग रसोई में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट के कारण तेजी से आसपास के घरों तक फैल गई। हादसे के दौरान एक घर में विवाह समारोह भी हो रहा था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।