शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत कैम्प लगाए जा रहे हैं और पात्र परिवारों के घर-घर जाकर भी गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अमिताभ अवस्थी ने कहा कि 19 नवम्बर 2020 से शुरू किए गए इस विशेष अभियान के अन्तर्गत 29660 परिवारों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। प्रदेश में 74.2 प्रतिशत परिवारों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं जबकि भारत में यह आंकड़ा 49.6 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च 2021 तक बचे हुए परिवारों को गोल्डन कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा है।